नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- Anupamaa 3 December 2025 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा में बुधवार को ईशानी और परी को फिर एक नई उम्मीद की किरण मिलेगी। अनुपमा सभी औरतों को बताएगी कि जिस इवेंट में उन्हें डांस परफॉर्म करना था, वहीं वो सभी मिलकर फैशन शो ऑर्गनाइज करेंगी। अनुपमा बताएगी कि वह एक सिल्वर जुबली इवेंट है जिसमें तमाम बड़े लोग आएंगे, और परी के ब्रांड को लॉन्च करने का इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता है। शुरू में सभी लड़कियां डर जाएंगी, लेकिन फिर अनुपमा उन्हें हिम्मत देगी।फैशन शो में वॉक करेंगी सभी औरतें अनुपमा उन्हें बताएगी कि जब वो सब मिलकर इतना बड़ा डांस कॉम्पटिशन जीत सकती हैं, तो फिर यह तो एक छोटा सा फैशन शो है। अनुपमा कहेगी कि ईशानी उन्हें रैंप पर वॉक करना सिखाएगी। कुछ देर में ईशानी राजी हो जाएगी और फिर धीरे-धीरे करके सभी औरतें और लड़किया...