नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- Anupamaa 29 November 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल के शनिवार के एपिसोड में रजनी ताई अपनी दोस्त अनुपमा को यह बताएगी कि लीला शाह को थाने में बिठाया जाना गैरकानूनी था और जिस इंस्पेक्टर ने यह किया उसे नौकरी से निकाल दिया गया है। रजनी कहेगी कि यह किसने करवाया यह पता करना है, क्योंकि इंस्पेक्टर ने यह अपनी मर्जी से नहीं किया था। यह सुनते ही अनुपमा के जेहन में उस वक्त की यादें गूंज जाएंगी जब उसने और कोठारी परिवार ने गौतम को धक्के मारकर घर से निकाला था।अनुपमा की कहानी से मिलेगी हिम्मत शाह निवास में पूरा परिवार मिलकर अंश और लीला की हिम्मत बंधाएगा। अलग-अलग तरीकों से बापूजी और घर के सभी बच्चे लीला को वापस नॉर्मल होने में मदद करेंगे। इस बीच अनुपमा भी वीडियो कॉल पर लीला को हिम्मत देगी और फिर बताएगी कि कैसे उनके साथ जो कुछ अ...