नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- Anupamaa 29 December 2025 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा का सोमवार का एपिसोड राही के नाम रहेगा। भारती की शादी और रजनी की चालाकियों के बीच राही की जिंदगी में बहुत सारी उथल-पुथल होगी। अनुपमा अपनी बेटी से पूछेगी कि क्या वो इस बात पर नाराज है कि उसने शर्ट प्रेरणा को दे दी? जवाब में राही कहेगी कि नाराजगी से ज्यादा वो इनसिक्योर फील कर रही है। राही अपनी मां के प्रेरणा को प्यार से P कहने पर भी सवाल करेगी। अनुपमा अपनी बेटी से गुस्सा ना करने और शांत रहने की सलाह देगी और कहेगी कि वैसे भी वो शर्ट तुझ पर अच्छी नहीं लगती। दोनों को इस बात की खबर भी नहीं होगी, कि दिवाकर उन्हें फॉलो कर रहा है।घटियापन की हद पार कर देगा दिवाकर दिवाकर राही और अनुपमा को चुपचाप फॉलो कर रहा होगा और मौका देखकर उसे अचानक पीछे से दबोच लेगा। राही घबरा ज...