नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- Anupamaa 26 November 2025 Full Episode: अनुपमा के उस वक्त होश उड़ जाएंगे जब उसे सेट से कॉल आएगा कि उसका बनाया खाना खाकर लोगों की तबीयत खराब हो गई है। अनुपमा बिना देर किए भारती, जस्सी और ईशानी के साथ सेट पर पहुंचेगी। डायरेक्टर अनुपमा को खूब खरी खोटी सुनाएगा कि उसके बनाए खाने की वजह से एक्टर्स की तबीयत खराब हो गई है और उन्हें हॉस्पिटलाइज होना पड़ा है। अनुपमा अपनी बात रखने की कोशिश करेगी कि खाने का कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल किया गया था और इसीलिए आज खाना उसने नहीं भेजा था, लेकिन डायरेक्टर उसकी एक नहीं सुनेगा।डायरेक्टर ने वायरल कराया वीडियो वो अनुपमा को टिफिन बॉक्स दिखाएगा जिन्हें देखने के बाद अनुपमा कहेगी कि ये उसके टिफिन नहीं हैं। लेकिन गुस्से में आग बबूला डायरेक्टर उसकी एक नहीं सुनेगा। वो कहेगा कि उसकी वजह से उस पर लीगल एक्...