नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- Anupamaa Today Episode Written Update: अनुपमा सीरियल के सोमवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि जब अनु अपनी बेटी राही को फोन करेगी तो उसकी आवाज सुनकर थोड़ी परेशान हो जाएगी। वो उससे पूछेगी कि उसकी पहली क्लास कैसी रही और वहां पर सब कैसा चल रहा है? राही अपनी मां से सच छिपा जाएगी और कहेगी कि यहां सब कुछ ठीक है। वह कहेगी कि उसे पहली क्लास में बहुत मजा आया और वह आगे की पढ़ाई के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। राही कहेगी कि उसे यहां पढ़ाई में सभी सपोर्ट करते हैं और कोई भी उसे रोकता-टोकता नहीं है।अनुपमा से झूठ बोलेगी राही कोठारी जबकि सच यह है कि वसुंधरा कोठारी उसकी पढ़ाई में रोड़ा बनी हुई है और नहीं चाहती कि राही पढ़े-लिखे। उलटा उसके पढ़ी-लिखी नहीं होने का सबके सामने मजाक बनाती है। कोठारी मेंशन में जब ख्याति को यह बात पता चलेगी कि वसुं...