नई दिल्ली, जुलाई 24 -- 'अनुपमा' के आज के एपिसोड में पंडित जी, अनुपमा को अपने साथ अपने घर लेकर जाते हैं। वह अनुपमा के लिए अपने हाथों से खाना भी बनाते हैं और उसे हिम्मत भी देते हैं। वहीं दूसरी तरफ, राही, अनुपमा की वजह से प्रेम से नाराज रहती है। ऐसे में प्रेम हॉल में सोने चला जाता है। अगले दिन अनुपमा उठकर पूजा करती है और कान्हा जी पर भरोसा रखती है। वहीं मोटी बा, प्रेम को हॉल में सोता देख परेशान हो जाती हैं। मोटी बा, राही का साइड लेती हैं और प्रेम को समझाने की कोशिश करती हैं। इतना ही नहीं, जब नाश्ते की टेबल पर पूरा परिवार जमा होता है तब हर कोई राही की तारीफ करता है। गौतम, राही को बताता है कि न्यूजपेपर में उसके ऊपर आर्टिकल लगा है और उसमें लिखा है कि अनुपमा जोशी अपनी बेटी के लिए जानबूझकर हार गई। ये सुनते ही राही का गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच...