नई दिल्ली, जनवरी 23 -- Anupamaa 23 January 2026 Written Update: अनुपमा के आज (23 जनवरी 2026) के एपिसोड की शुरुआत मोटी बा से होती है। मोटी बा, अनुपमा को कोसती है। मोटी बा कहती है, 'हमें लगा था कि अनुपमा जी पांव में लगा कांटा हैं, लेकिन वो तो सीने में लगा हुआ तीर निकलीं। ऐसा तीर जिसे सीने से निकालकर शहर के बाहर फेंक दिया, लेकिन अभी भी नए-नए घाव दिए जा रही हैं।' गौतम, मोटी बा को भड़काने की कोशिश करता है। ऐसे में राही, अनुपमा के सपोर्ट में आगे आती है। मोटी बा भड़क जाती हैं।माही-राही की लड़ाई माही, राही को सलाह देती है कि वो अनुपमा को मनाए। राही भड़क जाती है और दोनों की बहस शुरू हो जाती है। प्रेम दोनों को चुप कराता है और मोटी बा को बताता है कि पराग ने बिना जाने इस प्रोजेक्ट में इतना बड़ा इन्वेस्टमेंट किया है। रजनी ने सिर्फ अनुपमा को ही नहीं, पराग ...