नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- Anupamaa 22 November 2025 Written Update: रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा में शनिवार को कई पॉजिटिव लेकिन कुछ निगेटिव चीजें भी होंगी। शूटिंग सेट पर अनुपमा, भारती, जस्सी और परी-ईशानी कई नई चीजें देखेंगी और सीखेंगी। सेट पर अनुपमा का भेजा खाना सभी को बहुत अच्छा लगेगा और जस्सी जिस पर एक एक्ट्रेस को कुछ डांस मूव्स सिखा रही होगी, तब एक ऐसी प्रॉब्लम खड़ी हो जाएगी, कि हर कोई कनफ्यूज होगा। ऐसे में परी मदद करेगी और सबका दिल जीत लेगी।शूटिंग सेट पर परी-अनु करेंगी कमाल दरअसल डायरेक्टर कहेगा कि क्या हम एक्ट्रेस को थोड़ी लंबी ड्रेस दे सकते हैं? प्रोडक्शन टीम कोशिश करेगी लेकिन इतने शॉर्ट नोटिस पर बड़ी ड्रेस अरेंज नहीं हो सकेगी। ऐसे में परी वहीं पास में से एक कपड़ा लेकर सेफ्टीपिन का इस्तेमाल करते हुए एक कमाल ...