नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- 'अनुपमा' में गौतम, माही को घर पर अकेला छोड़कर प्रार्थना के पास जाएगा। जब प्रार्थना रेगुलर चेकअप के लिए हॉस्पिटल जाएगी तब गौतम हॉस्पिटल के बाहर खड़े होकर उसका इंतजार करेगा। इसी बीच गौतम के फोन पर माही का कॉल आएगा। पहले तो गौतम माही के कॉल्स इग्नोर करेगा, लेकिन जब माही बार-बार कॉल करेगी तब वह परेशान होकर माही का कॉल उठा लेगा। माही कहेगी, 'गौतम जी आप कहां हैं? मैं कब से आपको कॉल कर रही हूं। आप बताकर भी नहीं गए।' गौतम अपने कैरेक्टर में रहेगा। वह कहेगा, 'सॉरी बेबी। फोन साइलेंट पर था न, देख नहीं पाया।' माही कहेगी, 'अच्छा! मैं सोच रही थी क्यों न हम कहीं घूमने चलें। शादी के बाद सब हनीमून पर जाते हैं, लेकिन हम तो कहीं गए ही नहीं।' गौतम कहेगा, 'सॉरी बेबी! मुझे बहुत बुरा लगता है कि मैं न तुम्हें टाइम दे पा रहा हूं और न खुशी। ...