नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- Anupamaa 20 December 2025 Episode: टीवी सीरियल अनुपमा का शनिवार का एपिसोड धमाकेदार रहने वाला है। अनुपमा को फिर एक बार कोठारी परिवार उस गलती के लिए दोषी ठहराएगा, जो उसने की भी नहीं होगी। लेकिन अनुपमा साफ शब्दों में वसुंधरा कोठारी को हिदायत देगी कि आगे से बिना वजह उस पर सवाल उठाने की जरूरत नहीं है। इधर ईशानी जिस थाली में खाएगी, उसी में छेद करने की कोशिश करेगी। उसकी मां की परवरिश उसके कर्मों में साफ नजर आने लगी है। तो चलिए जानते हैं कि 20 दिसंबर के एपिसोड में आपको क्या कुछ देखने को मिलेगा।गोल्ड देख ईशानी की बिगड़ेगी नीयत शनिवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि रजनी अपनी सहेली अनुपमा को समधन घोषित कर देगी और भारती को कुछ गोल्ड जूलरी देते हुए शादी के बारे में बताएगी। वो कहेगी कि उसे शादी बहुत लो-प्रोफाइल रखनी है क्योंकि उसे...