नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- Anupamaa 2 December 2025: रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के मंगलवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि कोठारी मेंशन में हाई वोल्टेज तमाशा होगा। राजा को जब इस बारे में पता चलेगा तो वह अपनी बहन प्रार्थना का साथ देगा। साथ ही अनुपमा को कुछ ऐसा पता चलेगा जो ना सिर्फ उसकी बल्कि बाकी चॉल वालों की जिंदगी को भी एक नई रफ्तार दे सकता है। कॉल पर बातचीत के दौरान अनुपमा को पता चलेगा कि वो उसकी उसकी डांस रानीज जिस इवेंट में परफॉर्म करने जा रही हैं, वहां पर रजनी ताई ही चीफ गेस्ट बनकर पहुंचने वाली है।अंश के दिल में जगेगी एक नई उम्मीद अनुपमा को यह जानकर बहुत खुशी होगी। रजनी उसे यह भी बताएगी कि इस इवेंट के द्वारा इकट्ठा किया जाने वाला पैसा कहां इस्तेमाल किया जाएगा। उधर शाह निवास में अंश जब हिम्मत हार रहा होगा तब उसे...