नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- Anupamaa 19 November 2025 Written Update: रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा में बुधवार को आप देखेंगे कि ईशानी और परी को लेकर अनु मुंबई के लिए रवाना हो जाएगी। जाने से पहले वो लीला-बापूजी, पाखी-तोषू और किंजल को सब कुछ समझाकर जाएगी कि उसके पीछे क्या करना और क्या नहीं करना है। राही भी परी-ईशानी और अंश के साथ मिलकर एक दूसरे का हौसला बढ़ाएगी और बताएगी कि कैसे उसे नफरत से नहीं बल्कि पॉजिटिविटी के साथ आगे बढ़ना चाहिए।परी-ईशानी संग मुंबई पहुंचेगी अनुपमा मुंबई पहुंचते ही परी की एक मच्छी वाली से झगड़ा हो जाएगा। अनुपमा मामले को सुलझाएगी और उसे समझाएगी कि कैसे ये औरतें भी दिन-रात मेहनत करके अपना परिवार चलाती हैं। इसके बाद अनुपमा परी-ईशानी को लेकर झुग्गी झोपड़ी वाले इलाकों से होते हुए उस इलाके में लेकर जाएग...