नई दिल्ली, जनवरी 19 -- Anupamaa 19 January 2026 Written Update: अनुपमा सीरियल के सोमवार के एपिसोड में जबरदस्त एक्शन के बीच आखिरकार रजनी देसाई को अपने कदम पीछे खींचने पड़ेंगे। अनुपमा को बाकी लोगों का सपोर्ट मिलता देख रजनी देसाई बैकफुट पर आ जाएगी और मजबूरी में उसे अपना वो हथियार चलाना पड़ेगा जो उसने आखिरी वक्त के लिए बचा रखा था। वो एक फाइल उठाकर लोगों के सामने पटक देगी, जिसके आधार पर वह बताएगी कि जो बिल्डिंग यहां बनने जा रही है उसमें अनुपमा का भी फ्लैट है।अनुपमा करेगी अनुज का जिक्र रजनी कहेगी कि उसने यह बात अब तक इसीलिए नहीं बताई थी क्योंकि अनुपमा ने उससे वादा लिया था, लेकिन अब सच बताना उसकी मजबूरी हो गई है। अनुपमा जवाब देगी कि यह सब कुछ झूठ है। वह कहेगी कि अगर उसे इन चीजों का इतना ही लालच होता तो अपने अहमदाबाद वाले घर को छोड़कर यहां नहीं आ...