नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- Anupamaa 18 November 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल में मंगलवार को लीला-बापूजी और पूरा परिवार उस वक्त शॉक्ड रह जाएगा जब अनुपमा इस बात का ऐलान करेगी कि वो परी-ईशानी को अपने साथ मुंबई लेकर जाने वाली है। परी और ईशानी साफ इनकार कर देंगी। परी कहेगी कि उसे यहीं रहकर राजा के खिलाफ लड़ना है और तोषू इस बात में अपनी बेटी का फुल सपोर्ट करेगा वहीं ईशानी कहेगी कि वो इस घर के बाहर नहीं जाना चाहती है और अनु उसे मुंबई ले जाना चाहती है। इस बात पर घर के सदस्य दो धड़ों में बंट जाएंगे।पाखी को अनुपमा की साफ ना बापूजी, किंजल और अंश जहां उनके जाने के सपोर्ट में होगा वहीं लीला, पाखी और तोषू अनुपमा के फैसले के खिलाफ होंगे। काफी देर तक इस बात पर बहस जारी रहती है और फिर फाइनली पाखी भी उनके साथ चलने को कहती है, लेकिन अनुपमा साफ इनकार कर द...