नई दिल्ली, जुलाई 17 -- टीवी सीरियल में अनुपमा और राही की राहें बार-बार टकराएंगी, लेकिन दोनों एक-दूसरे से मिल नहीं पाएंगे। एपिसोड की शुरुआत, अनुपमा से होगी। सरिता, अनुपमा को बताती है कि भारी बारिश की वजह से ट्रेन सेवा बंद हो गई है, इसलिए उसे बस से जाना होगा। ऐसे में अनुपमा परेशान हो जाती है। इधर अनुपमा ट्रैफिक में फंस जाती है और उधर राही, परी के साथ पंडित जी के घर पहुंच जाती है। राही और परी, अनुपमा के आने का इंतजार करते हैं, लेकिन अनुपमा के न आने पर मुंबई घूमने निकल जाते हैं। जब अनुपमा, पंडित जी के घर पहुंचती है तो पंडित जी उसे राही का पर्स देते हैं और कहते हैं कि इसे उस बच्ची को दे दो। अनुपमा, राही के पीछे भागती है, लेकिन राही कैब में बैठकर निकल जाती है। इसी बीच, पंडित जी के हाथों से दवाई की शिशी गिर जाती है। ऐसे में अनुपमा को दवाई लेने ज...