नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- Anupamaa 17 December 2025 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा के बुधवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि जब भारती को पता चलेगा कि उसका एक्स हसबैंड मंगेश ऑफिस आया हुआ है, तो वह अनुपमा को कॉल कर देगी। अनुपमा फटाफट भारती के ऑफिस पहुंचेगी, लेकिन उसकी डेस्क पर पहुंचकर उसे पता चलेगा कि वो वहां नहीं है। अनुपमा भारती को पूरे ऑफिस में ढूंढेगी और फिर सही वक्त पर उस तक पहुंच जाएगी। क्योंकि मंगेश ने उसकी गर्दन पर चाकू रखा होगा और उससे दोबारा शादी करने की बात कह रहा होगा। मंगेश भारती को धमका रहा होगा कि वो चुपचाप उसकी बात सुने।अनुपमा ने फिर बनाया नया दुश्मन लेकिन अनुपमा भी मंगेश को उसी के लहजे में जवाब देगी और उसकी गर्दन पर चाकू रख देगी। मंगेश डरकर भारती को छोड़ तो देगा, लेकिन जाते-जाते अनुपमा को धमका कर जाएगा। वो बाद में बदला लेने ...