नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- Anupamaa 14 December 2025 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा में रविवार को आप देखेंगे कि एक रिपोर्टर अनुपमा का इंटरव्यू लेने की बात कहेगी। अनुपमा यह इंटरव्यू देना नहीं चाह रही होगी, लेकिन भारती के समझाने पर वो मान जाएगी। भारती समझाएगी कि जब कोई सूट-बूट वाली कामयाब औरत इंटरव्यू देती है तो आम औरतों को यही लगती है कि यह तो इंग्लिश मीडियम टाइप है, लेकिन जब आप साड़ी में इंटरव्यू देंगी तो आम औरतों को लगेगा कि आप उनमें से एक हैं और वो भी आपकी तरह कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ सकती हैं।मीडिया को इंटरव्यू देंगे पाखी और तोषू इधर अनुपमा के पास मीडिया वाले पहुंचे होंगे और उधर शाह निवास में भी परी और ईशानी को अचानक मिली कामयाबी को देखते हुए मीडिया वाले तोषू-पाखी का इंटरव्यू लेने पहुंच जाएंगे। तोषू और पाखी काला चश्मा लगाए और मेकअप कि...