नई दिल्ली, फरवरी 13 -- टीवी सीरियल अनुपमा में ख्याती, राही के सामने हाथ जोड़ती है। ख्याती, राही से कहती है कि वो कैसे भी करके प्रेम को कोठारी हाउस में ले आए। इधर राही असमंजस की स्थिति में फंस जाती है। उधर माही, प्रेम के सामने राही की बुराई करती है। प्रेम, माही की बात का करारा जवाब देता है और राही से मिलने मंदिर चला जाता है। प्रेम के आते ही ख्याती वहां से चली जाती है और राही, प्रेम को ख्याती के बारे में नहीं बताती है। ऐसे में प्रेम, राही के साथ पूजा करता है और वहां से चला जाता है। मंदिर से वापस आने के बाद राही, कोठारी हाउस जाती है। मोटी बा, राही को ससुराल के हिसाब से ढलने की सलाह देती हैं। वहीं कोठारी परिवार के अन्य सदस्य राही के साथ बहुत अच्छा बर्ताव करते हैं। जब प्रेम को पता चलता है कि राही, कोठारी हाउस गई है तब वह अपने भाई के फोन पर वीड...