नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- Anupamaa 12 November 2025 Written Update: टीआरपी टॉपर सीरियल अनुपमा में बुधवार को परी को पैनिक अटैक आएगा और किंजल घबराने लगेगी। अनुपमा उसे समझाएगी कि परी को अपना गुस्सा निकाल लेने दे। अनुपमा किंजल को बताएगी कि कैसे उसकी सभी बेटियां मुश्किल में हैं। उधर कोठारी मेंशन में सुहागरात पर गौतम गांधी अपना असली रंग दिखाएगा और माही के ऊपर दूसरा जाल फेंकेगा। वो बहुत भोला बनकर ऐसा जताएगा कि उसे परिवार की बहुत फिक्र है लेकिन कुछ कारणों से बहुत लाचार है। माही गौतम के जाल में फंस जाएगी और पोजिशन बढ़ाने के लिए पराग से बात करने को कहेगी।गौतम के लिए हुआ रास्ता साफ अगली सुबह जब पराग कोठारी माही के हाथ का बनाया भोग खाकर नेग देने जा रहा होगा तो माही पूछेगी कि क्या वो जो कुछ मांगेगी उसे मिलेगा? पराग के हामी भरने पर वो गौतम गांधी को कंपनी...