नई दिल्ली, जुलाई 4 -- टीवी सीरियल 'अनुपमा' में जब राही और माही कॉम्पिटिशन कर रहे होंगे तब माही, राही को हराने के लिए अपना झुमका गिरा देगी। माही का झुमका राही के पैरों के नीचे आ जाएगा और राही गिर जाएगी। प्रेम, माही की हरकतें देख भड़क जाएगा। राही हिम्मत हार जाएगी और रोने लगेगी। राही कहेगी कि उन्होंने इतना प्रमोशन किया, लेकिन एडमिशन के लिए एक भी कॉल नहीं आया। प्रेम कहेगा कि उसे ये किसी की साजिश लग रही है और तभी ख्याति का सीन दिखाया जाएगा। एडमिशन के लिए फोन करने वालों को ख्याति चिल्ला देगी। वह उनसे कहेगी कि ये डांस एकेडमी का नहीं, कोठारी हाउस का नंबर है। पराग ये सब देखकर चौंक जाएगा। पराग, ख्याति को रंगे हाथों पकड़ लेगा और उससे लड़ने लगेगा। पराग कहेगा कि अगर राही काम नहीं करेगी तो माही भी नहीं करेगी। उधर पंडित जी, अनुपमा को फोन करके अपने पास बुला...