नई दिल्ली, मई 22 -- अनुपमा के आने वाले एपिसोड्स में राही के पास एक वीडियो आएगा। वीडियो में कोई अंश को टॉर्चर करते नजर आएगा। वीडियो देख राही घबरा जाएगी और फूट-फूटकर रोने लगेगी। मोटी बा और पराग कोठारी भी वीडियो देख दंग रह जाएंगे। इसी बीच, अनुपमा, कोठारी हाउस पहुंचेगी। अनुपमा ने आव देखेगी न ताव, सीधे गौतम के पास जाएगी और उसे मारने लगेगी। अनुपमा का बर्ताव देख सब दंग रह जाएंगे। पराग और मोटी बा, अनुपमा को रोकने की कोशिश करेंगे, लेकिन दूर से। कोई भी अनुपमा के पास जाकर उसे रोकने की हिम्मत नहीं करेगा। दरअसल, अनुपमा को पता चल जाएगा कि गौतम ने ही अंश को पिटवाया है। अनुपमा कहेगी, 'मां के बच्चे को नुकसान पहुंचाएगा तो वो इतनी खतरनाक हो जाती है कि शेर भी अपना रास्ता बदल देता है। तूने मेरे अंदर की मां काली को जगा दिया है गौतम गांधी। मेरे अंश को मारा न तू...