नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- स्टार प्लस के हिट शो 'अनुपमा' में जल्द ही एक नई एंट्री होने वाली है। इस एंट्री की वजह से अनुपमा की उड़ान को एक नई दिशा मिलेगी। याद दिला दें, अभी अनुपमा, ईशानी और परी के साथ मुंबई में है। वह जसप्रीत और भारती के घर पर रह रही है और अपनी जिंदगी का असली मकसद समझने की कोशिश कर रही है। इसी बीच कहानी में इस नए किरदार की एंट्री होगी जो अनुपमा की मदद करेगा और उसके इस नए सफर को आगे बढ़ाएगा।नया किरदार कौन निभा रहा है? इंडियन फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, यह नया किरदार टीवी एक्ट्रेस रिंकु धवन निभाने वाली हैं। रिंकु मुंबई ट्रैक में एक पॉजिटिव कैरेक्टर के तौर पर दिखाई देंगी, जो अनुपमा की नई शुरुआत में उसका साथ देगी।रिंकु धवन कौन हैं? रिंकु धवन टीवी इंडस्ट्री का एक जाना-पहचाना चेहरा हैं। वह 'कहानी घर घर की' जैसे सुपरहिट शो का हिस्सा ...