नई दिल्ली, मार्च 7 -- प्रेम और राही की शादी वाले दिन आतिशबाजियां होंगी। बारात के आने से पहले अनुपमा के पास सेंट्रल जेल से कॉल आएगा। पहले तो अनुपमा बहुत घबरा जाएगी। लेकिन जब अनुपमा को पता चलेगा कि उन्होंने 'अनु की रसोई' को खाना बनाने का कॉन्ट्रैक्ट देने के लिए कॉल किया है तब उसकी सांस में सांस आएगी।मोटी देंगी बड़ी जिम्मेदारी कोठारी परिवार शादी का इंतजाम देख खुश हो जाएगा। मोटी बा, अनुपमा से कहेंगी कि उन्होंने अपनी हैसियत के हिसाब से बहुत अच्छा इंतजाम किया है। अनुपमा खुश हो जाएगी। इसके बाद मोटी बा, अनुपमा को शुभ आसन देंगी। मोटी बा कहेंगी, 'ये हमारे पुरखों की निशानी और उनका आशीर्वाद है। ये दुनिया के लिए कीमती हो सकता है, लेकिन हमारे लिए बहुत अनमोल है क्योंकि ये हमारे खानदान की विरासत है।' अनुपमा टेंशन में आ जाएगी। ऐसे में तोषू शुभ आसन के देख-र...