नई दिल्ली, फरवरी 21 -- 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड्स में शाह परिवार मेहंदी सेरेमनी के लिए कोठारी हाउस जाएगा। मेहंदी सेरेमनी में कोठारी परिवार के खूब सारे मेहमान आएंगे। ऐसे में अनुपमा और उसकी पूरी टीम खाना बनाने में बिजी रहेगी। इधर राही, प्रेम के लिए डांस करेगी। उधर, अनुपमा अपनी ही बेटी की मेहंदी में पहुंच नहीं पाएगी। मेहंदी लगवाते वक्त राही की नजरें दरवाजे पर ही टिकी रहेंगी। अनुपमा भी जल्दी-जल्दी काम निपटाकर अपनी बेटी के पास जाने की कोशिश करेगी, लेकिन मोटी बा ऐसा होने नहीं देंगी। अनुपमा जैसे ही अपना सारा काम खत्म करके राही के पास जाएगी, मोटी बा उसे रोक लेंगी। मोटी बा कहेंगी, 'अनुपमा जी मेहमान आ गए हैं तो आप स्नैक्स सर्व करवा दीजिए।' अनुपमा मान जाएगी। वह राही से मिले बिना वापस बावर्ची खाना की तरफ चली जाएगी। इतना ही नहीं, वह अपने हाथों से क...