नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- टीवी सीरियल 'अनुपमा' में परी को अपनी गलती का एहसास होगा। जब परी को पता चलेगा कि ईशानी और राजा के बीच कोई अफेयर नहीं चल रहा है और ईशानी ने वो फोटाे एआई से बनवाई थी तब परी टूट जाएगी। परी, अनुपमा के सामने गिड़गिड़ाएगी और कहेगी कि उसे उसके ससुराल वापस जाना है। अनुपमा परी की खातिर अपने पूरे परिवार के साथ कोठारी हाउस जाएगी। अनुपमा उन्हें समझाने की कोशिश करेगी कि परी से गलती हुई है। परी ने वो फोटो देखी और टूट गई। उसे लगा कि उसकी बहन और उसके पति ने उसे धोखा दिया है इसलिए उसने ऐसे बर्ताव किया। हालांकि, मोटी बा, अनुपमा की बात नहीं सुनेंगी। वह अनुपमा की परवरिश पर सवाल उठाएंगी। वह ये भी कहेंगी कि सच जानने के लिए उन्होंने शाह परिवार के हर एक सदस्य को कॉल किया था, लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया। अनुपमा, मोटी बा के सामने हाथ जोड़े...