नई दिल्ली, फरवरी 14 -- 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड्स में खूब सारा ड्रामा दिखाया जाएगा। दरअसल, राही और प्रेम की शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्रेम और राही की शादी का पहला फंक्शन कोठारी हाउस में रखा गया है। ऐसे में पूरा शाह परिवार, कोठारी हाउस जाता है, लेकिन राही नहीं जाती है। राही, प्रेम को मिस कर रही होती है इसलिए राधा, राही को वीडियो कॉल करती है। राही, शाह हाउस में बैठे पूरा फंक्शन देख रही होती है। अचानक उसकी नजर बादशाह पर पड़ती है। बादशाह लुका छुप्पी खेलते वक्त एक बॉक्स के अंदर जाकर छीप जाता है। मोटी बा ने फंक्शन के शुरू होने से पहले सबके फोन बंद करवा दिए थे। ऐसे में राही किसी को भी कॉल नहीं बता पाती है। वह गाड़ी उठाती है और सीधे कोठारी हाउस पहुंच जाती है। राही को देख मोटी बा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। मोटी बा, राही स...