नई दिल्ली, फरवरी 18 -- टीवी सीरियल 'अनुपमा' सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आ गया है। दरअसल, आज के एपिसोड में अनुपमा वैलेंटाइंस डे के मौके पर अनुज कपाड़िया को याद करती नजर आती है। अनुपमा वही साड़ी पहनकर आती है जिस साड़ी में उसने अनुज को प्रपोज किया था। वह अनुज की फोटो हाथ में उठाती है और इमोशनल हो जाती है। वह अनुज से बातें करती है और कहती है कि वह आज भी उसका इंतजार कर रही है। अनुज और अनुपमा के कुछ फैंस को ये सीन अच्छा लग रहा है। वहीं कुछ फैंस का कहना है कि मेकर्स अनुज कपाड़िया के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "शर्म आनी चाहिए! जब भी आपकी टीआरपी गिरती है आप अनुज कपाड़िया और अनुपमा का सीन लेकर आ जाते हैं। इतना ही है तो अनुज को वापस ले आओ न।' दूसरे ने लिखा, 'आपने हमें दिखाया कि अनुज का एक्सीडेंट होता है। अनुपमा ने बताया कि ...