नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- Anupamaa today episode written update: अनुपमा सीरियल में मंगलवार को वसुंधरा कोठारी बच्चों का तलाक करने की जिद पर अड़ी होगी और अनु उन्हें समझाने की कोशिश करेगी। परी जाकर खुद राजा से पूछेगी कि कल तो वो सबसे उसके लिए लड़ रहा था, आज तलाक की बात कर रहा है, यह कोई प्रैंक है ना? लेकिन सबके होश उड़ जाएंगे जब राजा कहेगा कि यह तलाक उसकी खुद की मर्जी है। अनुपमा वसुंधरा को समझाने की लाख कोशिश करेगी लेकिन वो और पराग कोठारी इस जिद पर अड़े रहेंगे कि यह तलाक होकर रहेगा।मीता देगी घर छोड़कर जाने की धमकी बाद में ख्याति समझाने की कोशिश करेगी लेकिन पराग कोठारी नहीं मानेगा। वो कहेगा कि परी ने उसकी मां वसुंधरा कोठारी का अपमान किया है, जो कि एक बुजुर्ग महिला हैं। अनुपमा और ख्याति का कोई तर्क काम नहीं आएगा और उधर मीता यह जिद पकड़ लेगी कि अ...