नई दिल्ली, मई 2 -- अनुपमा, परी को संभालेगी। अनुपमा, परी को समझाएगी कि किंजल के जेल जाने में उसकी कोई गलती नहीं है। परी समझ जाएगी और रोते-रोते अनुपमा की गोद में सो जाएगी। अनुपमा, अंश और ईशानी को बुलाएगी। अनुपमा, अंश और ईशानी से कहेगी, 'परी के पास रहना। मैं आती हूं।' अंश, अनुपमा से कहेगा, 'आपको गौतम की शर्त मान लेनी चाहिए थी अनु मां।' अनुपमा ये सुनकर दंग रह जाएगी। उस समझ आ जाएगा कि इस बार उसके समर्थ के अंश ने भी उसका साथ छोड़ दिया है। जब वह बाहर जाएगी तब उसकी मुलाकात प्रेम और राही से होगी। राही, अनुपमा से सवाल पूछेगी। अनुपमा, राही और प्रेम के सामने अपनी बात रखेगी। अनुपमा उन्हें समझाएगी कि ये गौतम की चाल थी। उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो राघव से जुड़ी कोई न कोई बात छिपाना चाहता है। लेकिन राही नहीं समझेगी। राही, तोषू को पैसे देगी और अनुपमा पर ...