नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- स्टार प्लस का पॉपुलर शो 'अनुपमा' एक बार फिर से समाज को आईना दिखाता नजर आ रहा है। आने वाले एपिसोड में नवरात्रि का जश्न गांव में धूमधाम से मनाया जाता है। सब कुछ ठीक चल रहा होता है कि तभी कहानी में बड़ा मोड़ आता है। गांव का सरपंच यानी भाऊ, तंत्र-मंत्र से एक बीमार बच्ची का इलाज करने की कोशिश करता है। गांववाले भी आंख बंद करके उस पर भरोसा करते हैं, लेकिन हालत बिगड़ने पर बच्ची बेहोश हो जाती है। अनुपमा सबको समझाने की कोशिश करती है कि इलाज सिर्फ डॉक्टर कर सकता है, झाड़-फूंक नहीं। हालांकि, कोई भी अनुपमा की बात नहीं मानता है। अनुपमा परेशान हो जाती है और फिर अपने पांच पन्नों का भाषण देती है। अगले प्रोमो के मुताबिक, अनुपमा को लगता है कि समर को गोली मारने वाला शख्स वहीं कहीं है। उसे सोनू राठौर नाम के आदमी पर शक होता है। वह अपनी ...