नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- स्टार प्लस का लोकप्रिय शो 'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड्स में एक इमोशनल मोड़ आएगा। गौतम के एक्सपोज होने के बाद ख्याति कोठारी को अपनी गलती का एहसास होगा और वो अनुपमा से माफी मांगेगी। ख्याति सबके सामने नहीं, बल्कि अकेले में अनुपमा से बात करेगी और फूट-फूटकर रोने लगेगी। ख्याति रोते-राेते अनुपमा से कहेगी, 'मैं न सो पा रही हूं, न खा पा रही हूं और न चैन से सांस ले पा रही हूं। मैं पागल हो रही हूं। अरे मेरे पापों का बोझ मुझपर कम था जो अब आप अपनी महानता का बोझ भी मुझपर डाल रही हैं। आप अभी के अभी घर चलिए और सबको बता दीजिए कि मैंने आपके साथ क्या किया है। आप मुझपर चिल्लाई, गुस्सा कीजिए, चाहे तो घर से निकलवा दीजिए। मैं इन पापाें का बोझ नहीं सभाल पा रही हूं।' ख्याति रोते-रोते अनुपमा के पैरों पर गिर जाएगी और अपनी भूल का इजहार करेगी।...