नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- स्टार प्लस के लोकप्रिय शो 'अनुपमा' में होने वाले डांस कॉम्पिटिशन 'ताल से ताल तक' के फिनाले का रिजल्ट आया है। राही रिजल्ट के अनाउंसमेंट से पहले सपना देखेगी कि वह डांस कॉम्पिटिशन जीत गई है और अनुपमा के सामने जजेज उसे ट्रॉफी दे रहे हैं। हालांकि, असल में अनुपमा और उसकी टीम डांस कॉम्पिटिशन की विनर बनेगी। रिजल्ट के अनाउंसमेंट के बाद अनुपमा की खुशी का ठिकाना नहीं होगा। हालांकि उसे बुरा भी लगेगा क्योंकि उसकी बेटी राही डांस कॉम्पिटिशन हार जाएगी। इस वजह से जीतेगी अनुपमा अनुपमा 'ताल से ताल तक' की ट्रॉफी इसलिए जीतेगी क्योंकि कॉम्पटीशन में शामिल होने से पहले वह अपनी आंखों में गलत आई ड्रॉप डाल देगी। उसे कुछ दिखाई नहीं देगा, लेकिन फिर भी वह परफेक्शन के साथ डांस करेगी। ऐसे में जजेस उससे इम्प्रेस हो जाएंगे और उसके नाम डांस कॉम्पिटि...