नई दिल्ली, जून 25 -- Anupama Spoiler Alert: टीवी सीरियल अनुपमा में लीप के बाद कहानी काफी आगे बढ़ चुकी है। अनुपमा जहां मुंबई में जिंदगी के लिए लड़ रही है, वहीं कोठारी और शाह परिवार की आपस की मुश्किलें अभी भी हल नहीं हुई हैं। पिछले दिनों शो में दिखाया गया कि राही इत्तेफाक से मुंबई अपनी मां के काफी करीब पहुंच जाती है और उससे मिलती भी है, लेकिन खुश होने की बजाए वो अपनी मां को खूब खरी-खोटी सुनाती है और उससे कहती है कि आप मेरे लिए मर चुकी हैं और दोबारा कभी मुझसे संपर्क करने की कोशिश मत करना।राही और अनुपमा फिर आएंगी एक साथ अनुपमा के कानों में ये शब्द गूंजते रह जाते हैं और वह भी अपनी बेटी से वादा करती है कि अब वो दोबारा कभी उसके परिवार की जिंदगी में लौटकर नहीं आएगी। लेकिन दर्शकों को जल्द ही फिर एक बार मां-बेटी एक साथ नजर आ सकती हैं। सोशल मीडिया प...