नई दिल्ली, अगस्त 20 -- Anupama New Promo Video: टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में अभी प्रार्थना और अंश की शादी के दौरान जबरदस्त तमाशा चल रहा है। कभी माही की वजह से तो कभी वसुंधरा और ख्याति की वजह से शो में तगड़ा तमाशा चल रहा है। लेकिन अपकमिंग एपिसोड में कहानी की दिशा बदलने वाली है। हालिया एपिसोड में दिखाया गया था कि गौतम ने वसुंधरा कोठारी को धमकी दी थी, कि अगर चीजें उसके हिसाब से नहीं हुईं तो वह इस घर के दामाद से इस घर का दुश्मन बन जाएगा।वकील लेकर पहुंचेगा गौतम गांधी इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के मुताबिक अब शायद वो वक्त आ गया है जब गौतम गांधी खुलकर कोठारी परिवार के लिए मुसीबतें खड़ी करता नजर आएगा। कोठारी परिवार के बिजनेस और उनकी दौलत को लंबे वक्त से दीमक की तरह चाट रहा गौतम अब खुलकर पराग और वसुंधरा के खिलाफ खड़ा होता नजर आ सकता है। रिपोर्ट क...