नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- स्टार प्लस के शो 'अनुपमा' में काफी सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे। सामने आए प्रोमो के मुताबिक, अनुपमा के नाम पर एक पार्सल आएगा। पार्सल के अंदर अनुपमा की डांस रानिज के लिए इन्वाइट निकलेगा। इन्वाइट देख अनुपमा खुश हो जाएगी। अनुपमा कहेगी, 'मां मुंबा देवी मुझे बुला रही है आशीर्वाद देने के लिए।' वह नाचने लगेगी। हालांकि, जब बा और बापूजी को पता चलेगा कि ये इन्वाइट मुंबई का है तब उनके चेहरे से खुशी गायब हो जाएगी। इसके बाद अनुपमा, परी और तोषू के साथ बाहर जाएगी। अचानक परी की नजर राजा पर पड़ेगी। परी, राजा को किसी और लड़की के साथ देख भड़क जाएगी। वह न आओ देखेगी न ताओ सीधे राजा के पास जाएगी और उसके गाल पर जोरदार थप्पड़ जड़ देगी। परी की अंगूठी की वजह से राजा के गाल से खून निकलने लगेगा। अनुपमा खून देखकर डर जाएगी और परी को वापस...