नई दिल्ली, फरवरी 18 -- टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में फैंस को फिर एक बार अपनी चहेती जोड़ी को देखने का मौका मिलेगा। सीरियल का सोमवार का एपिसोड जहां राही और प्रेम समेत बाकियों के वैलेंटाइन डे के नाम रहा, वहीं अपकमिंग एपिसोड अनुपमा और अनुज कपाड़िया के वैलेंटाइन डे के नाम रहेगा। पूरे परिवार के साथ वैलेंटाइन डे मनाने के बाद अनुपमा जाकर अपने पति अनुज कपाड़िया की तस्वीर देखते हुए उसे वैलेंटाइन डे विश करेगी। मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड में एक-दो नहीं बल्कि #MaAn के कई सारे सीन दिखाए हैं।अनुपमा यूं मनाएगी अनुज संग वैलेंटाइन डे अनुपमा अपने पति की तस्वीर हाथ में लिए अनुज कपाड़िया से बात करेगी और उससे कहेगी, "कहा था कि आप मेरे साथ बुढ़ापा जीना चाहते हैं। फिर क्या हुआ। मुझे छोड़कर ऐसे क्यों चले गए। ऐसे कोई वादा करने के बाद छोड़कर जाता है क्या। ...