नई दिल्ली, मार्च 12 -- Anupama Upcoming Twist: अनुपमा सीरियल का अपकमिंग एपिसोड कई नए ट्विस्ट लेकर आने वाल है। रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि राही फाइनली बिदा होकर अपने ससुराल आ जाएगी। पूरा कोठारी परिवार उसका भव्य स्वागत करेगा और वह भी इन खूबसूरत लम्हों को अपने जेहन में बिठा लेगी। लेकिन फिर आएगी मुंहदिखाई की घड़ी, जिसमें मोटी बा फिर एक बार अपने रंग दिखाएगी। कोठारी मेंशन में उनके रिश्तेदार और करीबी लोग पहुंचे होंगे और वसुंधरा कोठारी तगड़ा माहौल बनाएगी।मुंहदिखाई के लिए नहीं आएगी राही जब रिश्तेदार मुंहदिखाई ले लिए दुल्हन को बुलाने की बात कहेंगे तब मोटी बा उनसे इंतजार करने को कहेगी। मोटी बा उन्हें बताएगी कि कोठारी परिवार की बहू है, इतनी आसानी से थोड़ी दीदार करा देंगे। मोटी बा कहेगी कि उनकी दुल्ह...