नई दिल्ली, मई 20 -- Anupama Update and Upcoming Twists: अनुपमा सीरियल की कहानी में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स लगातार दर्शकों का रुझान इसमें बनाए रखते हैं। रुपाली गांगुली स्टारर शो कई वजहों से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। माही और आर्यन की शादी से लेकर गौतम और प्रार्थना के तलाक तक ऐसे कई ट्रैक चल रहे हैं जिनका अंजाम क्या होगा यह फैंस जानना चाहते हैं। माही और आर्यन ने बिना दोनों परिवारों की अनुमति के शादी कर ली और फिर शाह हाउस पहुंच गए। अनुपमा ने दोनों को रहने की इजाजत दे दी और फिर अनुपमा और मोटी बा के बीच तगड़ा क्लैश हुआ।ड्रग्स की लत ले लेगी आर्यन की जान आखिरकार दोनों परिवार शादी के लिए राजी हो गए लेकिन यह शादी कोठारी और शाह परिवार के बीच मोहब्बत नहीं बल्कि महाभारत लेकर आने वाली है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अपनी जिंदगी मे...