नई दिल्ली, मार्च 9 -- Anupama Upcoming Twist: टीवी सीरियल 'अनुपमा' का अपकमिंग एपिसोड कई सारे ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आने वाला है। अनुपमा ने अपनी बेटी राही की शादी की परवाह नहीं करते हुए गौतम की पोल सबके सामने खोलने का फैसला किया, लेकिन प्रार्थना ने कदम पीछे खींच लिए और अपने पति गौतम का साथ दिया। नतीजा यह होगा कि शादी खतरे में पड़ जाएगी और अब पराग कोठारी अनुपमा के सामने यह शर्त रख देगा कि अगर वो चाहती है कि यह शादी हो, तो उसे जमाई जी (गौतम) से माफी मांगनी होगी।मोटी बा जानती है अपने दामाद गौतम का सच अब सवाल यह है कि क्या अनुपमा अपनी बेटी का घर बसता देखने के लिए बुराई के आगे अपना सिर झुका देगी? मोटी बा भी पराग कोठारी का पूरा साथ देगी और अब आगे जो ट्विस्ट आने वाला है उसे सुनकर राही दंग रह जाएगी। इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के मुताबिक वसुंधरा कोठ...