नई दिल्ली, जुलाई 27 -- Anupama Upcoming Twist: टीवी सीरियल अनुपमा का मुकाबला अभी 'तुलसी' के साथ है। टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के कमबैक के बाद अनुपमा के सामने चुनौती बहुत बड़ी है। मेकर्स शो की कहानी में लगातार नए उतार-चढ़ाव लाकर टीआरपी लिस्ट में टिके रहने की लड़ाई लड़ रहे हैं। राही और प्रेम के बीच गलतफहमियां बढ़ती देखकर माही फायदा उठाने की कोशिश करेगी। लेकिन प्रेम को माही का उसके लिए चीजें करना और बार-बार उसके करीब आने की कोशिश करना पसंद नहीं आएगा।माही ने बनाया प्रेम को पाने का प्लान इस पर माही एक प्लान तैयार करेगी कि वह किस तरह प्रेम के करीब जा सकती है। वह अचानक सभी से खुद को अलग कर लेगी और सीरियस रहना शुरू कर देगी। माही को यूं मायूस और परेशान देखकर प्रेम से रहा नहीं जाएगा और वह उसके प्रति सहानुभूति महसूस करने लगेगा, लेकिन वह सम...