नई दिल्ली, मई 11 -- Anupama Upcoming Twists: टीवी सीरियल अनुपमा में अभी दो हाई वोल्टेज तमाशे चल रहे हैं। एक तरफ जहां माही और आर्यन की शादी को लेकर घमासान मचा हुआ है वहीं दूसरी तरफ प्रार्थना ने अत्याचार की हद पार होने पर कृष्ण कुंज की राह पकड़ी। उधर गौतम समझ जाएगा कि अब बाजी उसके हाथ से निकल रही है, तो वह प्रार्थना के लौटने से पहले ही उसके बारे में कोठारी परिवार के सामने झूठों का ऐसा पहाड़ खड़ा करेगा, कि उसके लिए सफाई देना मुश्किल हो जाए। लेकिन अनुपमा प्रार्थना का साथ देगी और उसे लेकर पराग कोठारी के आलीशान विला पर पहुंच जाएगी।गौतम पर फूटेगा पराग कोठारी का गुस्सा? अनुपमा, राही, प्रेम और पराग भी प्रार्थना की तरफ होगा और ऐसे में गौतम अकेला पड़ने लगेगा। वह फौरन वसुंधरा कोठारी का सहारा लेगा और मोटी बा भी हमेशा की तरह अपने ही बच्चे को गलत ठहराना...