नई दिल्ली, मई 3 -- Anupama Upcoming Twist: टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में जल्द ही एक लीप आने वाला है जिसके बाद चीजें पूरी तरह बदल जाएंगी। लेकिन उससे पहले यह दर्शकों की जिज्ञासा इस बात को लेकर है कि आखिर ऐसी क्या वजह होगी जिसके चलते अनुपमा को अपना घर-परिवार सब कुछ छोड़ना पड़ेगा। साथ ही साथ फैंस यह भी जानना चाहते हैं कि इस लीप के बाद कहानी किस तरह आगे बढ़ेगी? क्या कुछ नए किरदारों की एंट्री होगी, या फिर मेकर्स पुराने किरदारों में से कुछ को वापस लाएंगे। इसी बीच शो में आने जा रहे लीप पर शिवम खजूरिया ने अपना रिएक्शन दिया है।अपकमिंग लीप पर बोले शिवम रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल 'अनुपमा' में प्रेम कोठारी का किरदार निभाने वाले शिवम खजूरिया ने शो के अपकमिंग लीप के बारे में बताया कि इस ट्विस्ट ने सब कुछ बदलकर रख दिया है और किसी ...