नई दिल्ली, जून 18 -- Anupama Upcoming Twist: रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा में अब एक और किरदार की एंट्री होने जा रही है। जसप्रीत, भारती, मनोहर पंडित और मिसेज पंवार जैसे किरदार जहां कहानी को पहले ही नई रफ्तार दे रहे हैं, वहीं अब मेकर्स ने शो में एक और किरदार जोड़ने का फैसला किया है। अपकमिंग एपिसोड में एक और ट्विस्ट आएगा जो अनुपमा की जिंदगी में फिर कुछ नई मुश्किलें पैदा कर सकता है। लीप के बाद कहानी में आए ट्विस्ट ने चीजें काफी हद तक बदल दी हैं। अब अनुपमा मुंबई में लोगों के घरों में खाना बनाकर गुजर-बसर कर रही है, वहीं अहमदाबाद में भी काफी कुछ बदल गया है।सीरियल में फिर आने वाले हैं कई ट्विस्ट कोठारी मेंशन और कृष्ण कुंज वालों की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। अनुपमा ने मुंबई में पंडित मनोहर के यहां काम...