नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- Anupama New Promo Twists: टीवी सीरियल अनुपमा में राघव और मोहित (आर्यन) की एंट्री के बाद से कहानी को नई रफ्तार मिल गई है। राघव की वजह से जहां कोठारी परिवार में हड़कंप मच गया है, वहीं आर्यन भी अंदर ही अंदर कोठारी परिवार की प्रॉपर्टी हासिल करने के बाद उन्हें तंग करना चाहता है। कोठारी और शाह परिवार के ज्यादातर लोगों के प्रति झूठा प्यार जता रहा आर्यन सिर्फ एक ही शख्स से वास्तव में लगाव रखता है। वक्त के साथ उसका माही के साथ कनेक्शन अच्छा बन गया है।माही के लिए मोटी बा तक से भिड़ जाता है आर्यन आर्यन जहां राही के प्रति आकर्षित हो रहा है, वहीं माही आर्यन के बहाने प्रेम तक पहुंचना चाहती है। ऐसे में वह लगातार आर्यन के दिल में राही के प्रति नफरत भरने की कोशिश कर रही है। लेकिन किस्मत के तार अब दोनों के बीच जुड़ने लगे हैं और कुछ ...