नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- 'अनुपमा' में गौतम की वजह से माही और अंश की लड़ाई हो जाएगी। माही सबके सामने अंश को धक्का मारेगी। अंश भड़क जाएगा। वह माही पर चिल्लाने लगेगा। माही एक बार फिर अंश को धक्का देगी। माही और अंश की लड़ाई के चक्कर में प्रार्थना को धक्का लग जाएगा और गिरने वाली होगी। हालांकि, गौतम एक बार फिर प्रार्थना को गिरने से बचा लेगा। अंश, प्रार्थना के पास जाने की कोशिश करेगा, लेकिन गौतम उसे रोक लेगा और अनुपमा के सामने उसके गाल पर जोरदार थप्पड़ जड़ेगा। गौतम, अंश को मारते वक्त उस पल को याद करेगा जब अनुपमा ने उसपर हाथ उठाया था। इसके बाद गौतम, अंश से कहेगा, 'सॉरी अंश। तुम्हे प्रार्थना को धक्का नहीं मारना चाहिए था। तुम्हे प्रार्थना को प्रोटेक्ट करना चाहिए और तुम.। तुम्हे ध्यान रखना चाहिए था। आज तुमने धक्का मारा है। कल तुम कुछ भी कर सकते हो। अगर म...