नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- आने वाले एपिसोड में राही और प्रेम के अहमदाबाद जाने के बाद अनुपमा से मिलने रजनी आएगी। रजनी आपने साथ अपने बेटे वरुण को लाएगी। वरुण, अनुपमा से माफी मांगेग और अनुपमा अपनी दोस्त की खातिर अपना गुस्सा छोड़ने का फैसला लेगी। हालांकि, अनुपमा ये भी समझ जाएगी कि रजनी सिर्फ माफी मांगने उसके पास नहीं आई है। वह रजनी से साफ-साफ पूछेगी, 'इतनी रात में तू सिर्फ वरुण से माफी मंगवाने तो नहीं आई होगी। बता क्या बात है?' इस पर रजनी तुरुप का इक्का फेंकेगी। रजनी, अनुपमा से रिक्वेस्ट करेगी कि वह कुछ दिनों के लिए वरुण को अपने पास रख ले ताकि वह बेसिक वैल्यूज सीख जाए। अनुपमा ये बात सुनकर दंग रह जाएगी। सिर्फ अनुपमा ही नहीं, इस बात से वरुण को भी 440 वॉट का झटका लगेगा। प्रोमो में वरुण, रजनी से इसके पीछे की वजह पूछता है। रजनी, वरुण को पैसों की लाल...