नई दिल्ली, जून 26 -- टीवी सीरियल अनुपमा में हर दिन नए ट्विस्ट और इमोशनल ड्रामा देखने को मिल रहा है। ताजा एपिसोड में कहानी ने एक गंभीर मोड़ ले लिया, जब मनोहर अपनी परेशानियों से हार मानकर आत्महत्या करने की कोशिश करता है। जैसे ही अनुपमा को इस बात की भनक लगती है, वह तुरंत हर काम छोड़कर मनोहर के पास पहुंचती है। अनुपमा ने न सिर्फ मनोहर को वक्त रहते बचा लिया, बल्कि उसे जिंदगी की अहमियत भी समझाई। अनुपमा की इंसानियत और समझदारी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह सिर्फ परिवार की नहीं, बल्कि समाज की भी सच्ची रहनुमा है। इस पूरे घटनाक्रम में अनुपमा का किरदार बेहद मजबूत और संवेदनशील नजर आया। उसने मनोहर को भरोसा दिलाया कि मुश्किलें कितनी भी बड़ी हों, उनका हल जरूर निकलता है। अनुपमा की बातें सुनकर मनोहर की आंखों में आंसू आ गए और उसने अपनी जान देने का इरादा ...