नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- Anupama 13 October 2025 Full Episode: टीवी सीरियल अनुपमा में मंगलवार को आप देखेंगे कि प्रकाश भाऊ फिर एक बार अनुपमा को बेवकूफ बनाने की कोशिश करेगा। वह और उसके गुर्गे अनुपमा और देविका को समझाएंगे कि गिरिजा पागल थी और अगर वो कुछ भी कहे तो उसकी बातों पर यकीन मत कीजिएगा। अनुपमा नहीं मानेगी और प्रकाश को सबक सिखाने की धमकी देकर वहां से चली जाएगी। प्रकाश भी अनुपमा से बदला लेने की बात कहेगा। लेकिन ये बातें उसकी पत्नी सुन लेगी और अनुपमा की मदद करने का फैसला करेगी।अनुपमा की मदद करेगी यह औरत जाते वक्त वो अनुपमा को चुपके से मिलेगी और उसके हाथ में एक चिट्ठी देकर वहां से चली जाएगी। चिट्ठी में लिखा होगा कि अगर उसमें हिम्मत होती तो वह अपने पति से उन बाकी लड़कियों को बचा पाती। चिट्ठी में प्रकाश की पत्नी ने लिखा होगा कि गिरिजा को सो...