नई दिल्ली, मई 4 -- Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि मोहल्ले में अनुपमा के बारे में तरह-तरह की बातें उड़ने लगेंगी। अनुपमा का राघव का साथ देना उसकी बेटी ही नहीं बल्कि शाह निवास वालों और उसके मोहल्ले वालों को रास नहीं आएगा। मेकर्स ने अनुपमा सीरियल का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया है जिसमें दिखाया गया है कि मोहल्ले में एक कार्यक्रम होगा जिसमें अनुपमा और राघव को साथ देखकर बातें उड़ने लगेंगी।उड़ेंगी अनुपमा के अफेयर की बातें अनुपमा नोटिस करेगी कि मोहल्ले की औरतें उसकी और राघव की बातें करेंगी। वो कहेंगी कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है और ये बातें अनुपमा सुन लेगी। लोग अनुपमा और राघव को साथ में खाना लेते और बातें करते देखकर इस तरह की बातें उड़ाने लग जाएंगे। जिसके बाद अनुपमा उन्हें जवाब देने का फै...