नई दिल्ली, जून 21 -- Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा का अपकमिंग एपिसोड भारती के अतीत के नाम रहने वाला है। शनिवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि जब अनुपमा घर पहुंचेगी तो देखेगी कि भारती किसी आदमी से अकेले में बात कर रही है। वह सॉरी कहकर घर से बाहर जाने लगेगी, लेकिन तभी भारती उसे रोकेगी और इस शख्स से मिलवाते हुए कहेगी कि 'यह मंगेश है, मेरा एक्स-हसबैंड'। अनुपमा बिना मामले में कोई खास दिलचस्पी दिखाए चुपचाप घर में भीतर जाने लगेगी। लेकिन तभी कुछ ऐसा होगा कि अनुपमा का ध्यान उन दोनों की तरफ जाएगा। भारती और मंगेश की बातें अनुपमा को उसके अतीत की याद दिलाने लगेगी।एकजुट हो जाएंगी अनुपमा और बाकी बाई दरअसल बातों से अनुपमा को पता चलेगा कि भारती का एक्स-हसबैंड पहले किसी लड़की के लिए उसे छोड़ गया था, लेकिन अब उसे अपनी जिंदगी में वापस चाहता...